सोनभद्र में पकड़ा गया नशे का बड़ा जखीरा, ट्रक से एक करोड़ से अधिक का गांजा बरामद

Share This

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हाथीनाला थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एक मिनी ट्रक को कब्जे में लेकर दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ट्रक से कुल 442.500 किलोग्राम अवैध गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी ने दी जानकारी 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के अनुसार, एसओजी टीम और थाना हाथीनाला पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी की गोपनीय सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर हथवानी मोड़ पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मिनी ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने वाहन मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर ट्रक को रोक लिया और उसमें सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें शीशे की बोरियों के बीच छिपाकर रखी गई 19 प्लास्टिक बोरियों से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के भुवनेश्वर से गांजा लादकर उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद ले जा रहे थे। तस्करों ने यह भी स्वीकार किया कि गांजा को शीशे के सामान के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था ताकि किसी को शक न हो।

आरोपियों ने बताया कि वाहन मालिक के निर्देश पर पहले हैदराबाद से जूट के बोरे भुवनेश्वर पहुंचाए गए थे। इसके बाद खुर्दा क्षेत्र में एक होटल के पास वाहन रोका गया, जहां दूसरी पार्टी ने गांजा लोड कराया। भुगतान अधिकतर ऑनलाइन माध्यम से किया जाता था, जबकि कभी-कभी नकद लेनदेन भी होता था।

ये हैं आरोपी

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान महाराष्ट्र निवासी जावेद बाबूलाल और नवी मुंबई निवासी इस्माइल हजरत जमादार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हाथीनाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में भी जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *