कैंसर को मात देने वाले ‘आयरनमैन IPS’ निधिन वाल्सन तुर्कमान गेट कार्रवाई के बाद चर्चा में

Share This

 

नई दिल्ली। दिल्ली के ऐतिहासिक तुर्कमान गेट इलाके में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद दिल्ली सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी IPS निधिन वाल्सन एक बार फिर चर्चा में हैं। स्थानीय लोगों के विरोध, पथराव और तनावपूर्ण हालात के बीच कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उनके नेतृत्व में निभाई गई।

ये था मामला 

दिल्ली हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद प्रशासन ने तुर्कमान गेट स्थित प्राचीन सैयद फैज इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने का फैसला लिया। इस दौरान एमसीडी ने मस्जिद से सटे एक बैंक्वेट हॉल और एक डिस्पेंसरी को गिराया। कार्रवाई के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बावजूद पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखा।

निधिन वाल्सन का नाम केवल प्रशासनिक कार्रवाई तक सीमित नहीं है, बल्कि उनकी निजी जीवन की संघर्षपूर्ण कहानी भी उन्हें खास बनाती है। केरल के कन्नूर जिले से ताल्लुक रखने वाले 2012 बैच के IPS अधिकारी को साल 2021 में स्टेज-4 नॉन-हॉजकिन लिम्फोमा कैंसर होने का पता चला था। गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लंबे इलाज के बाद कैंसर को मात दी।

कैंसर से उबरने के बाद निधिन वाल्सन ने खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से दोबारा मजबूत किया। उन्होंने दुनिया की सबसे कठिन खेल प्रतियोगिताओं में शामिल आयरनमैन ट्रायथलॉन को भी पूरा किया, जिसमें 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिलिंग और 42.2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ शामिल होती है। उन्होंने अपने संघर्ष और अनुभवों पर आधारित एक किताब भी लिखी, जो कैंसर मरीजों के लिए प्रेरणा बनी है।

हो रही तारीफ

दिल्ली में मौजूदा तैनाती से पहले निधिन वाल्सन गोवा में नॉर्थ गोवा के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने ड्रग माफिया और भूमि अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाए थे, जिसकी व्यापक सराहना हुई थी। कानून व्यवस्था को लेकर उनका सख्त रुख और तनावपूर्ण हालात में शांत नेतृत्व उनकी पहचान मानी जाती है।

तुर्कमान गेट की हालिया घटना के बाद एक बार फिर IPS निधिन वाल्सन का नाम चर्चा में है। निजी जीवन में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझने के बाद अब वे पेशेवर मोर्चे पर चुनौतीपूर्ण हालात को संभालते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *