यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली को अंतरराष्ट्रीय मान्यता, दो थानों ने हासिल किया ISO दर्जा

Share This

उत्तर प्रदेश में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक रूप देने की कोशिशों को बड़ी कामयाबी मिली है। राज्य के दो पुलिस थानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने वाले संगठन ISO ने प्रमाणित किया है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने साझा की।

यूपी के ये थाने शामिल

ISO सर्टिफिकेशन पाने वाले थानों में झांसी जिले का सदर बाजार थाना और हरदोई का जीआरपी थाना शामिल हैं। यह मान्यता इन थानों की व्यवस्थित कार्यशैली, जनसमस्याओं के त्वरित समाधान और अनुशासित पुलिसिंग को ध्यान में रखकर दी गई है।

ISO टीम द्वारा थानों में केस डायरी और फाइलों के रखरखाव, फरियादियों से संवाद, कार्य में पारदर्शिता और थाने के समग्र माहौल का गहन मूल्यांकन किया गया। झांसी के सदर बाजार थाने को बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन और समयबद्ध जनसुनवाई के लिए चुना गया, जबकि हरदोई के जीआरपी थाने को रेल यात्रियों की सुरक्षा और जिम्मेदार सेवा प्रणाली के कारण यह दर्जा मिला।

ISO प्रमाणन इस बात की पुष्टि करता है कि संबंधित थाना अंतरराष्ट्रीय पुलिसिंग मानकों पर खरा उतरता है। इसमें साफ-सुथरा वातावरण, जवाबदेह कार्यप्रणाली, आधुनिक दस्तावेजीकरण और नागरिकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार जैसे मानक शामिल होते हैं।

DGP ने दी टीम को बधाई

इस उपलब्धि पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने दोनों थानों के अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह सफलता अन्य जिलों के थानों को भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी और भविष्य में और थानों को इसी स्तर तक पहुंचाया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *