गाजीपुर जिले में दिसंबर महीने की एक खूनी वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया था। तीन युवकों की पीट-पीटकर हत्या के बाद से पुलिस पर लगातार दबाव बना हुआ था। इसी कड़ी में अब पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने मामले में 50 हजार के दो ईनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।
ऐसे हुई मुठभेड़
गहमर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो ऐसे आरोपियों को पकड़ लिया है, जिनकी तलाश कई दिनों से चल रही थी। दोनों पर अलग-अलग 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने भटपुरवा गांव के पास एक बाग को चारों ओर से घेर लिया। खुद को फंसा हुआ देख आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस दौरान दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए और मौके पर ही दबोच लिए गए।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमन सिंह और अरविंद सिंह के रूप में हुई है। दोनों वही नाम हैं, जो गहमर ट्रिपल मर्डर केस के बाद से पुलिस रिकॉर्ड में सबसे ऊपर थे।
मुठभेड़ में एक आरोपी के एक पैर में, जबकि दूसरे के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल होने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी और मुठभेड़ से जुड़े सभी बिंदुओं पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
24 दिसंबर से थे फरार
बताया जाता है कि 24 दिसंबर को पुरानी दुश्मनी के चलते विक्की, सौरभ और अंकित नाम के तीन युवकों को बेरहमी से पीटकर मार डाला गया था। इसी मामले में अमन और अरविंद मुख्य आरोपी थे, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे।