कोडिन युक्त कफ सिरप तस्करी: फरार सरगना समेत चार पर इनाम, पुलिस ने तेज की कार्रवाई

Share This

 

सोनभद्र जिले में कोडिन युक्त कफ सिरप की तस्करी के मामले में पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। इस संगठित तस्करी के मुख्य सरगना शुभम जायसवाल सहित चार फरार आरोपियों पर सोनभद्र पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों में भदोही निवासी निशांत उर्फ रवि गुप्ता, वाराणसी के विजय गुप्ता और सहारनपुर के विशाल उपाध्याय शामिल हैं।

पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों को सक्रिय कर दिया है और सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखने का भरोसा दिलाया है।

ये था मामला 

पूरा मामला 18 अक्तूबर की रात का है, जब सोनभद्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो कंटेनर पकड़े थे। इन कंटेनरों में चिप्स और नमकीन की पेटियों के पीछे छिपाकर बड़ी मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप ले जाया जा रहा था। जांच आगे बढ़ने पर रांची और गाजियाबाद से जुड़े इस नेटवर्क का भी खुलासा हुआ, जहां से चार ट्रकों में लदा कफ सिरप बरामद किया गया।

जांच में सामने आया कि वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल की फर्म ‘शैली ट्रेडर्स’ इस पूरे नेटवर्क की अहम कड़ी थी।

एसपी ने दी जानकारी 

एसपी अभिषेक वर्मा के निर्देश पर गठित एसआईटी की जांच में पता चला कि फर्जी ड्रग लाइसेंस के सहारे कागजों में करोड़ों शीशियों की आपूर्ति दर्शाई गई थी। इनमें से कुछ फर्म सोनभद्र में भी पंजीकृत पाई गईं, जिनके खिलाफ औषधि नियंत्रण विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया।

इससे पहले भोला जायसवाल को कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी सत्यम भी पुलिस की गिरफ्त में है। इन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर अन्य फरार आरोपियों के नाम सामने आए। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इनाम घोषित किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *