शाहजहांपुर के चौक कोतवाली क्षेत्र में रविवार रात पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। यह मुठभेड़ गोशाला के पास हुई, जहां पुलिस ने सईद बंजारा नामक एक अपराधी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। सईद बंजारा, जो कि निगोही थाना क्षेत्र के ककरा मोहल्ला का निवासी है, पर भैंस चोरी समेत कुल 68 मुकदमे दर्ज हैं।
मुखबिर के मिली थी खबर
रात के वक्त पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सईद बंजारा गोशाला के पास छिपा हुआ है। चौक कोतवाली प्रभारी अश्वनी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। जैसे ही मुखबिर ने इशारा किया, पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सईद ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे सईद बंजारा के पैर में गोली लग गई।
गोली लगने के बाद सईद बंजारा को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सईद बंजारा काफी समय से पुलिस की रडार पर था। वह भैंस चोरी, लूटपाट और अन्य अपराधों में शामिल था, और उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी राजेश द्विवेदी ने पुष्टि की कि यह मुठभेड़ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है और सईद बंजारा को जल्द ही न्याय के दायरे में लाया जाएगा। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।