थर्ड डिग्री का आरोपों पर पुलिस कमिश्नर ने लिया संज्ञान, ACP हटाए गए, SO समेत तीन सस्पेंड

Share This

आगरा के किरावली थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक युवक के साथ गंभीर मारपीट और अमानवीय व्यवहार के आरोप लगे हैं। हत्या के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए युवक को दो दिनों तक हिरासत में रखे जाने और उस पर थर्ड डिग्री टॉर्चर किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक से जबरन अपराध कबूल कराने का दबाव बनाया गया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

सीपी ने की कार्रवाई

प्रकरण के तूल पकड़ने पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने सख्त कदम उठाते हुए अछनेरा के एसीपी राम प्रवेश गुप्ता का तबादला कर दिया है। वहीं किरावली थानाध्यक्ष नीरज कुमार समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की जांच डीआईजी शैलेश पांडेय और एडिशनल कमिश्नर राम बदन सिंह को सौंपी गई है।

इस मामले में युवक को बुलाया गया था

यह पूरा मामला 6 जून 2025 को किरावली थाना क्षेत्र के गांव करहारा में हुई किसान वनवीर सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ा है। किसान के भाई हरेंद्र सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी थी। इसी मामले में राजू को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अब उच्च अधिकारियों की जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आने की बात कही जा रही है।

पीड़ित युवक राजू के अनुसार, 20 दिसंबर को पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इससे पहले भी उससे कई बार सवाल-जवाब किए जा चुके थे, लेकिन इस बार उसे थाने से जाने नहीं दिया गया। दो दिनों तक हिरासत में रखने के बाद 21 दिसंबर की शाम उसे किरावली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां राजू ने उनके सामने पुलिस द्वारा की गई कथित ज्यादती की जानकारी दी।

राजू का कहना है कि पूछताछ के दौरान उस पर दबाव बनाया गया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे उसके पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिजनों द्वारा मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कहने पर पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद ही ये कार्रवाई हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *