कन्नौज के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर आफाक खान को हाल ही में लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह कदम उनके एक वायरल वीडियो और कॉलेज में दिए गए भाषण के कारण उठाया गया। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, और उनके वीडियो ज्यादातर यातायात जागरूकता और सड़क सुरक्षा की नसीहतों पर आधारित होते हैं।
कॉलेज में विवादित बयान
आफाक खान हाल ही में कन्नौज के ठठिया के आदर्श नगर इंटर कॉलेज गईं और छात्राओं को बेटियों की सुरक्षा और उनके महत्व पर टिप्स दी। इस दौरान उन्होंने कहा, “अरब देशों में पहले बेटियों को मार दिया जाता था। उनकी कोई शादी नहीं करता था। शादी को तौहीन समझा जाता है। मोहम्मद साहब आए और उन्होंने बेटियों को बचाने के लिए कोशिशें कीं। जिस घर में बेटी पैदा होती है उसे घर में रहमत बरसती है।” हालांकि उनका कहना था कि उनका मकसद सिर्फ यातायात जागरूकता अभियान के दौरान छात्राओं को प्रेरित करना था और वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।
इस भाषण पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि वर्दी पहनकर धार्मिक शिक्षा देना अनुचित है और संविधान के खिलाफ है। नेताओं ने पुलिस मुख्यालय में जाकर एसपी कन्नौज, विनोद कुमार से मुलाकात की और शिकायत पत्र सौंपा। हिंदू संगठनों का आरोप था कि आफाक खान वर्दी पहनकर धर्म विशेष का प्रचार कर रहे हैं और अन्य धर्म के लोगों पर पक्षपात कर रहे हैं।
एसपी ने किया सस्पेंड
शिकायतों के बाद कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने आफाक खान को लाइन हाजिर कर दिया। आफाक खान के सोशल मीडिया फॉलोअर्स और समर्थकों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। उनके समर्थक कहते हैं कि वह हमेशा यातायात नियम पालन और महिला सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाते रहे हैं और उनका उद्देश्य किसी भी धर्म का प्रचार करना नहीं था।