फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 2 PPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Share This

 

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से अपर पुलिस अधीक्षक स्तर पर प्रशासनिक बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया गया है। यह आदेश पुलिस मुख्यालय, गोमती नगर विस्तार, लखनऊ से जारी हुआ है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के तहत दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती में परिवर्तन किया गया है।

इनका हुआ तबादला

जारी आदेश के अनुसार रूपेश सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब वो अपर पुलिस उपयुक्त लखनऊ के पद पर तैनात रहेंगे। इससे पहले रूपेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ में तैनात थे। इसी क्रम में पंकज कुमार सिंह की भी तैनाती बदली गई है।

20251209 145311

उन्हें सेनानायक, 20वीं वाहिनी पीएसी, आजमगढ़ के पद से हटाकर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा लखनऊ, में नियुक्त किया गया है। नई तैनाती के तहत वह पुलिस के मानव संसाधन प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

तुरंत पदभाग करना है ग्रहण

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि दोनों अधिकारियों को किसी भी प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना तुरंत अपने नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यभार ग्रहण की सूचना ई-मेल और फैक्स के माध्यम से पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए, ताकि प्रशासनिक रिकॉर्ड समय पर अपडेट किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *