अलीगढ़: रोरावर थाने में तैनात महिला सिपाही हेमलता ने 29 नवंबर दोपहर अपने किराए के घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बन्ना देवी थाना क्षेत्र की जवाहर नगर कालोनी में हुई। घटना की जानकारी पुलिस महकमे को तब मिली जब हेमलता ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर आत्महत्या संबंधी संदेश पोस्ट किया। साथी सिपाहियों ने यह स्टेटस देखा और तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया।
कौन है ये सिपाही
हेमलता मूल रूप से आगरा के कागारौल क्षेत्र के बैमन गांव की रहने वाली थीं। वे किसान कर्मवीर सिंह की चार संतानियों में सबसे छोटी थीं। हेमलता यूपी पुलिस के 2015 बैच की सिपाही थीं और उन्होंने ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2016 में अलीगढ़ में तैनाती शुरू की। वर्तमान में उनकी तैनाती रोरावर थाने में आईजीआरएस पटल पर थी। वे जवाहर नगर कालोनी में एक सेवानिवृत्त दरोगा के मकान में अन्य महिला निरीक्षक के साथ किराए पर रह रही थीं। घटना के समय उनकी साथी महिला निरीक्षक घर पर नहीं थीं।
घटना दोपहर सवा बजे के आसपास हुई। हेमलता ने घर के निचले हिस्से के आंगन में लोहे के जाल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे घर की जांच तथा तलाशी ली। उन्हें जिला अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया।
सीओ ने कहा ये
सीओ द्वितीय कमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिवार और सहकर्मियों से भी जानकारी ली जा रही है। घटना ने अलीगढ़ पुलिस महकमे और स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है। अधिकारी मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।