खुले में शराबखोरी पर SSP का प्रहार, जिलेभर में 135 जगहों पर अचानक छापे

Share This

अलीगढ़ में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की शिकायतों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने देर रात बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। एसएसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जिले के सभी 31 थानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की। अभियानों के दौरान 135 स्थानों पर पुलिस टीमों ने अचानक पहुंचकर गहन चेकिंग की। इस दौरान 1142 लोगों की गतिविधियों को परखा गया।

लोगों को दी गई चेतावनी

जांच के बाद कुल 63 लोगों को थाने लाया गया, जिनमें 52 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया जबकि 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान जहां भी फुटपाथों या सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जा मिला, उन 18 जगहों से अतिक्रमण हटवाया गया और सामान जब्त कर लिया गया।

यह सख्त रुख तब अपनाया गया जब बीते मंगलवार को सिविल लाइन इलाके में एसएसपी ने खुद सिविल ड्रेस में तस्वीर महल चौराहे पर शराब पी रहे लोगों को पकड़कर कार्रवाई की थी। इसके बाद उन्होंने जिलेभर में सर्किलवार चेकिंग तेज करने के आदेश दिए।

शहर क्षेत्र की कार्रवाई

कोतवाली नगर, देहलीगेट, सासनीगेट और रोरावर थानों ने 23 स्थानों पर 260 लोगों की जांच की। तीन को थाने पर लाकर चेतावनी दी गई और दो जगहों पर कब्जे हटाए गए।

बन्नादेवी, गांधीपार्क और महुआखेड़ा थाना क्षेत्र में 21 जगहों पर 213 लोगों की जांच हुई। 11 को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया और चार पर कानूनी मामला दर्ज किया गया। आठ स्थानों पर अतिक्रमण हटवाया गया।

यहां 33 पॉइंट पर 81 लोगों की जांच की गई। 14 व्यक्तियों को समझाया गया और दो जगह कब्जा हटाया गया।

ग्रामीण व बाहरी इलाकों में भी हुई चेकिंग

गभाना, चंडौस, लोधा, अतरौली, हरदुआगंज, गोधा, छर्रा, गंगीरी, दादों, बरला, अकराबाद, इगलास, गौंडा, मडराक, गोरई, पिसावा, टप्पल और खैर क्षेत्रों में संयुक्त रूप से लगभग 600 से अधिक लोगों की चेकिंग की गई। कई लोगों को मौके पर ही चेतावनी दी गई और कुछ स्थानों पर शराब पी रहे लोगों को हिरासत में लिया गया।

पूरा अभियान पुलिस की ओर से कानून-व्यवस्था को व्यवस्थित रखने और खुले में शराबखोरी पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों का मजबूत संकेत माना जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *