यूपी पुलिस मुख्यालय में तीन वरिष्ठ अफसरों को भावपूर्ण विदाई, IPS तिलोत्तमा वर्मा सहित सभी का कार्यकाल प्रेरणादायक

Share This

 

लखनऊ। यूपी पुलिस मुख्यालय में आयोजित भावपूर्ण विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हो रहीं पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण तिलोत्तमा वर्मा, पुलिस अधीक्षक वाणिज्य कर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएँ शिवाजी को उनके दीर्घ, अनुकरणीय और प्रेरक सेवाकाल के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तिलोत्तमा वर्मा के साथ कार्य के दौरान बिताए गए कई विशेष पलों को साझा किया और उनके नेतृत्व, व्यावहारिक दृष्टिकोण तथा उत्कृष्ट प्रशासनिक क्षमता की सराहना की।

समारोह में तिलोत्तमा वर्मा ने भावपूर्ण सम्बोधन देते हुए अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ावों, विभिन्न नियुक्तियों से जुड़े अनुभवों और संस्मरणों को याद किया। उन्होंने पुलिस महानिदेशक, उपस्थित अधिकारियों, बैचमेट, प्रशिक्षकों और सहकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Image

तीनों अफसरों का कार्यकाल बना प्रेरणा

35 वर्षों के विशिष्ट सेवाकाल में तिलोत्तमा वर्मा ने टिहरी गढ़वाल, हाथरस और सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक के रूप में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। साथ ही पीएसी, CBCID, अभिसूचना एवं प्रशिक्षण निदेशालय में उनका नेतृत्व प्रभावशाली रहा। केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्होंने CBI और यूएन पीस मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रशिक्षण प्रणाली में व्यापक सुधारों के साथ 60,000 आरक्षियों के प्रशिक्षण का प्रबंधन उनकी प्रमुख उपलब्धियों में रहा। उनकी सेवाओं के लिए उन्हें राष्ट्रपति का पुलिस पदक, UN Peacekeeping Medal, Asia Environmental Enforcement Award 2022 और Clark R. Bavin Wildlife Law Enforcement Award सहित कई सम्मान प्राप्त हुए।

Image

प्रकाश स्वरूप पाण्डेय की PPS से IPS तक की यात्रा सेवा, सौम्य नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण रही। CBCID, EOW, PHQ, PAC और वाणिज्य कर संगठन में तैनाती के दौरान उन्होंने कई संवेदनशील जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाया।

शिवाजी ने 27 वर्षों के सेवाकाल में फील्ड पोस्टिंग, PAC, CBCID, ACO, भर्ती बोर्ड तथा कमिश्नरेट कानपुर और लखनऊ में अहम दायित्व निभाए। तकनीकी और प्रशासनिक दक्षता के लिए उन्हें विशेष पहचान मिली।कार्यक्रम के अंत में पुलिस महानिदेशक यूपी राजीव कृष्ण ने तीनों अधिकारियों को स्मृति-चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल, स्वस्थ और सफल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *