बरेली में ड्यूटी में लापरवाही पर 3 पुलिसकर्मी निलंबित, 10 चौकी प्रभारियों को मिली कड़ी चेतावनी

Share This

बरेली। ड्यूटी में गैरहाजिरी और काम में लापरवाही के मामलों में एसएसपी अनुराग आर्य ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा दस चौकी प्रभारियों को खराब कार्यप्रदर्शन के चलते चेतावनी दी गई है। एसएसपी ने साफ कहा कि पुलिसकर्मियों से ईमानदारी और पूर्ण जिम्मेदारी की उम्मीद की जाती है, और किसी को भी नियम तोड़ने पर छूट नहीं दी जाएगी।

इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

निलंबित पुलिसकर्मियों में शामिल हैं: कांस्टेबल राकेश कुमार, जो 22 अक्टूबर को रिजर्व पुलिस लाइन में गेट नंबर-1 की सुरक्षा पर तैनात थे, समय पर उपस्थित नहीं हुए और बिना अनुमति अनुपस्थित रहे। कांस्टेबल योगेश कुमार, जो 11 अक्टूबर को यूको बैंक की सुरक्षा में तैनात थे, निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए और लगातार ड्यूटी से गायब रहे। आरक्षी अनिल कुमार, थाने क्योलड़िया में तैनात, 24 अगस्त से सात दिन की छुट्टी पर गए और अब तक ड्यूटी जॉइन नहीं की।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई चौकियों में जनता की शिकायतों का समाधान धीमी गति से हो रहा था। इसके चलते सतीश कुमार, गौरव अत्री, जयसिंह, जसवीर सिंह, अजय सिंह, सतेंद्र कुमार, रोहित कुमार, शिवम कुमार, वैभव गुप्ता और पूजा गोस्वामी को कड़ी चेतावनी दी गई।

एसएसपी ने दी चेतावनी

एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि जनता के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो कर्मचारी पूरी ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगे, उन्हें सम्मान मिलेगा, और जो नियमों की अनदेखी करेंगे, उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *