गाजियाबाद के हापुड़ रोड पर रविवार शाम एक गंभीर घटना सामने आई, जिसमें एनडीआरएफ कट पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों से कार सवार युवकों ने मारपीट की। घटना की शिकायत हेड कॉन्स्टेबल कपिल कुमार ने कविनगर थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे और कॉन्स्टेबल अजीत कुमार रविवार को दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक एनडीआरएफ कट पर यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे।
ये था मामला
शाम लगभग पांच बजे, जब दोनों पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रित कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक होंडा सिटी कार को रोकने का प्रयास किया गया। इसी दौरान आरोपी चालक ने पुलिसकर्मी पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मी ने अपनी सावधानी से अपनी जान बचाई।
बाद में, साथी पुलिसकर्मी की मदद से कार चालक को रोका गया तो उसने गाड़ी में बैठे साथी के साथ मिलकर अभद्रता और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट शुरू कर दी और उनकी वर्दी फाड़ दी।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने अपने कुछ अन्य साथियों को बुलाया और फिर से हमलावर हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।
एसीपी ने कहा ये
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपी चालक और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। कविनगर थाने के एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी अपनी हरकतों को किस वजह से अंजाम दे रहे थे और क्या उनकी इस हरकत के पीछे कोई पूर्व नियोजित योजना थी।