UP में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 8 IPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

Share This

उत्तर प्रदेश में रविवार को आठ आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें कानपुर देहात और श्रावस्ती जैसे ज़िलों के पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं। ये बदलाव प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

प्रदेश में बीते कुछ समय से पुलिस महकमे में लगातार फेरबदल देखने को मिल रहा है, जिससे ये स्पष्ट होता है कि शासन स्तर पर कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीरता बनी हुई है। अगस्त महीने में भी कई अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।

ये है लिस्ट

  1. राम सेवक गौतम (आईपीएस-एसपीएस-2013)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस अधीक्षक, शामली
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, मुरादाबाद
  2. अरविन्द मिश्र (आईपीएस-एसपीएस-2015)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW), लखनऊ
  3. घनश्याम (आईपीएस-एसपीएस-2015)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ
  4. श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय (आईपीएस-आरआर-2017)
    • वर्तमान तैनाती: सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात
  5. राहुल भाटी (आईपीएस-आरआर-2018)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस अधीक्षक, एसएसएफ, लखनऊ
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, श्रावस्ती
  6. लाखन सिंह यादव (आईपीएस-आरआर-2018)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर
    • नई तैनाती: सेनानायक, 38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़
  7. नरेन्द्र प्रताप सिंह (आईपीएस-एसपीएस)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक, बागपत
    • नई तैनाती: पुलिस अधीक्षक, शामली
  8. डॉ. प्रवीण रंजन सिंह (आईपीएस-एसपीएस)
    • वर्तमान तैनाती: पुलिस उपायुक्त/अपर पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर
    • नई तैनाती: पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, गौतमबुद्धनगर

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *