40 लाख की लागत से तैयार नई बैरक, कानपुर सेंट्रल जीआरपी जवानों को मिलेगा आराम

Share This

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी जवानों के लिए बड़ी सुविधा की सौगात मिली है। कैंट साइड पर गेट नंबर एक के सामने जीआरपी की नई बैरक का निर्माण पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन बुधवार को एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कुंभ मेले में ड्यूटी निभाने वाले करीब 46 सिपाहियों को सम्मानित भी किया और उनके योगदान की सराहना की।

40 लाख की आई है लागत

करीब 40 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई यह बैरक जवानों की सुरक्षा और आराम को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। यह प्री फैब्रिकेटेड तकनीक से निर्मित है, जो न केवल मजबूत है बल्कि भूकंप रोधी भी है। अधिकारियों के अनुसार, इस बैरक में सर्दी और गर्मी का प्रभाव काफी कम रहेगा, जिससे ड्यूटी के बाद जवान यहां आराम से विश्राम कर सकेंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह बैरक लंबे समय तक टिकाऊ रहने के साथ-साथ कम समय में तैयार होने वाली संरचना का उदाहरण भी है।

इस बैरक का निर्माण उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा कराया गया है। इसमें स्टील फ्रेम, कंक्रीट, फाइबर और सीमेंट बोर्ड जैसे मजबूत मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इसकी मजबूती और सुरक्षा सुनिश्चित होती है। प्री फैब्रिकेटेड बैरक होने के कारण इसका रखरखाव भी आसान होगा और भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसमें विस्तार भी किया जा सकेगा।

एडीजी ने कहा ये

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए बेहतर आवासीय और विश्राम सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। इससे न केवल उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि ड्यूटी के दौरान उनका मनोबल भी ऊंचा रहेगा।

इस अवसर पर जीआरपी एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ दुष्यंत सिंह, सेंट्रल स्टेशन जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह, स्टेशन निरीक्षक अवधेश द्विवेदी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल को जीआरपी जवानों के लिए एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक कदम बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *