बरेली पुलिस में मंथन: SSP अनुराग आर्य ने 20 दरोगाओं को दी नई जिम्मेदारी, एक लाइनहाजिर

Share This

 

बरेली पुलिस महकमे में प्रशासनिक बदलाव की एक अहम कड़ी के तहत एसएसपी अनुराग आर्य ने 20 दरोगाओं के तबादले कर जिले की कानून व्यवस्था को और मजबूत करने की पहल की है। शुक्रवार देर रात जारी आदेश में कई शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख चौकियों पर नए प्रभारी तैनात किए गए हैं, जबकि एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी किया गया है।

अहम चौकियों पर बदलाव

थाना कैंट से रोहित तोमर को हटाकर अब नकटिया चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं इज्जतनगर थाने से मनीष भारद्वाज को रोहिलखंड चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर को अब सेटेलाइट चौकी भेजा गया है, जबकि गौरव कुमार अत्री की पोस्टिंग सेटेलाइट से बदलकर स्टेशन रोड कर दी गई है। यहां तैनात विक्रांत आर्य को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

 नई जिम्मेदारियों के साथ फेरबदल

  • होराम सिंह को सुभाष नगर चौकी से हटाकर रामगंगा भेजा गया है।
  • रिसाला चौकी के पवन कुमार अब थाना कैंट में तैनात रहेंगे, जबकि कोमल कुंडू कैंट से रिसाला चौकी जाएंगी।
  • विकास यादव के स्थान पर सरदार नगर चौकी की कमान संजय सिंह को सौंपी गई है।
  • धर्मेंद्र सिंह को जिला अस्पताल चौकी से हटाकर सरदार नगर भेजा गया है, जबकि उनकी पूर्व की पोस्टिंग पर अब रुचि सोलंकी को भेजा गया है।

महिला अधिकारियों को भी नई तैनाती

  • पूजा गोस्वामी को आंवला थाना से नवाबपुर चौकी भेजा गया है।
  • प्रियंका को अलीगंज थाना से कोतवाली और लक्ष्मी नारायण सिंह को फतेहगंज पूर्वी थाना से कस्बा फतेहगंज चौकी भेजा गया है।
  • वीरेश भारद्वाज को प्रेमनगर से बानखाना (सद्भावना) चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

ICCC और ट्रैफिक यूनिट में भी हलचल

  • पिंटू कुमार को ICCC और ट्रैफिक हेल्पलाइन से हटाकर फरीदपुर थाना भेजा गया है।
  • धर्मवीर सिंह को ICCC से हटाकर बहेड़ी, वहीं मयंक को बहेड़ी से हटाकर ICCC की जिम्मेदारी दी गई है।
  • फरीदपुर में तैनात शालू पंवार को भी ICCC में लगाया गया है।

तबादलों के बाद चर्चाओं का दौर

महकमे में इस व्यापक फेरबदल को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह प्रशासनिक कवायद केवल शुरुआत है। एसएसपी अनुराग आर्य ने पहले ही सख्त संकेत दिए हैं कि कार्यशैली में ढिलाई या अनुशासनहीनता पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *