26 January पर CRPF के 127 शूरवीर होंगे राष्‍ट्रपति पदक से सम्मानित

Share This

 

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्‍य पर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 127 शूरवीरों को राष्‍ट्रपति पदक के लिए चुना गया है. इनमें 5 अधिकारियों को विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति पुलिस पदक, 65 अधिकारियों एवं जवानों को सराहनीय सेनाओं के लिए पदक और 57 बल सदस्‍यों को वीरता पदक के लिए चुना गया है. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए अधिकारियों में महानिरीक्षक महेश चंद्र लड्ढा, महानिरीक्षक अंशुमन यादव, उप महानिरीक्षक अराध्युला श्रीनिवास, कमांडेंट विद्याधर और सहायक कमांडेंट श्री केवी रेड्डी का नाम शामिल है.

सराहनीय सेवा के लिए पदक पाने वाले अधिकारी

उप महानिरीक्षक डॉ. चोपुखो काइखो कायिना माओ
कमांडेंट राजेश्वर शिवलिंगय्या बालापुरकर
कमांडेंट ब्रिज लाल
कमांडेंट देवेन्द्र नाथ यादव
कमांडेंट मनोज कुमार
कमांडेंट पाल सिंह सिवाल
कमांडेंट रतुल दास, कमांडेंट
कमांडेंट ताशी ग्यालिककमांडेंट विनय कुमार चौधरी
कमांडेंट कमलेन्द्र प्रताप सिंह
सेकेंड-इन-कमांड मनोज सांगा
डिप्टी कमांडेंट दलीप सिंह मीना
डिप्टी कमांडेंट राजकुमार माजिल्या
डिप्टी कमांडेंट चेला दुरई
डिप्टी कमांडेंट लक्ष्मी चंद
सहायक कमांडेंट भागीरथ
सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार
सहायक कमांडेंट विश्वरंजन
सीनियर फार्मा जीडी-2 गोपीनाथ
इंस्पेक्टर फकीर चंद हलदर
इंस्पेक्टर राम बहादुर थापा
इंस्पेक्टर जय भगवान
इंस्पेक्टर राम कुमार तेवतिया
इंस्पेक्टर शीश राम
इंस्पेक्टर एम.डी. बाकी बिल्ला मंडल
इंस्पेक्टर रामायण प्रसाद तिवारी
इंस्पेक्टर वीपी तिवारी
इंस्पेक्टर सरता चंद्र मलिक
इंस्पेक्टर रेवी केआर
इंस्पेक्टर सुखेन दत्ता
इंस्पेक्टर भगत सिंह
इंस्पेक्टर सुरम सिंह
इंस्पेक्टर टी एलिजाबेथ लोथा
इंस्पेक्टर कमलेश राणा
सब इंस्पेक्टर हरिचरण सिंह
सब इंस्पेक्टर सूर्य कुमार सिन्हा
सब इंस्पेक्टर राम नवल सिंह
सब इंस्‍पेक्‍टर वेंकटेश्वरलु
सब इंस्पेक्टर राम सिंह
सब इंस्पेक्टर माने शिवाजी तातोबा
सब इंस्पेक्टर शोभेलाल धादुलाल बिसेन
सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार
सब इंस्पेक्टर चन्द्र शेखरपाठक
सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह सेंगर
सब इंस्पेक्टर ब्रह्मानंद
सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह
सब इंस्पेक्टर रोमेश चंदर
सब इंस्पेक्टर भाग्य नारायण झा
सब इंस्पेक्टर ओम प्रकाश
सूबेदार मेजर कपिल देव
हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार शर्मा
हेड कांस्टेबल कमलजीत डोगरा
हेड कांस्टेबल ध्यानचंद
कांस्टेबल मुकेश चंद्र
कांस्टेबल शकील अहमद
कांस्टेबल सजल चक्रवर्ती
कांस्टेबल विजय कुमार

वीरता पदक पाने वाले अधिकारी एवं जवान

कमांडेंट हर्षवर्द्धन
सेकेंड इन कमांड अजय सिंह परमार
सेकेंड इन कमांड नरेन्द्र यादव
सेकेंड इन कमांड रविंदर कुमार
सहायक कमांडेंट विनय कुमार
सहायक कमांडेंट इम्तितोशी जमीर
सहायक कमांडेंट तुलसी दास
सहायक कमांडेंट प्रदीप सिंह राठी
सहायक कमांडेंट वंजारी सुजीत भास्करराव
सहायक कमांडेंट सतेंद्र सिंह
सहायक कमांडेंट राम गोपाल
सहायक कमांडेंट अखंड प्रताप सिंह
सहायक कमांडेंट भजन लाल
सहायक कमांडेंट चंदन कुमार
सहायक कमांडेंट तेजा राम चौधरी
सहायक कमांडेंट अमित कुमार
सहायक कमांडेंट राम कुँवर जाट
इंस्पेक्टर सुभाष यादव
सब इंस्‍पेक्‍टर विकाश यादव
सब इंस्‍पेक्‍टर आदित्य कुमार
असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर ब्रिज लाल
असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर राजेश कुमार
हेडकॉन्‍स्‍टेबल पुरंदर सिंह
हेड कॉन्‍स्‍टेबल मो. हनीफ़
हेड कॉन्‍स्‍टेबल अजय कुमार
हेड कॉन्‍स्‍टेबल कुशल कुमार दास
कॉन्‍स्‍टेबल अलयास अहमद
कॉन्‍स्‍टेबल राणा पॉल
कॉन्‍स्‍टेबल चप्पा अप्पलस्वामी
कॉन्‍स्‍टेबल गोविंद कुमार प्रजापति
कॉन्‍स्‍टेबल मुदस्सिर यूसुफ़ भट
कॉन्‍स्‍टेबल सुखलाल सिंह
कॉन्‍स्‍टेबल मलोथु रमेश
कॉन्‍स्‍टेबल कन्हैया लाल
कॉन्‍स्‍टेबल गोविंद कुमार प्रजापति
कॉन्‍स्‍टेबल चन्द्र शेखर
कॉन्‍स्‍टेबल ज्योति दास
कॉन्‍स्‍टेबल अपूर्बा गोगोई
कॉन्‍स्‍टेबल रेयाज़ अहमद कटेरिया
कॉन्‍स्‍टेबल गोदराज सैनी टी
कॉन्‍स्‍टेबल शैलेन्द्र कुमार चौहान
कॉन्‍स्‍टेबल अनिल कुमार चरक
कॉन्‍स्‍टेबल हेखम प्रियोनंदा सिंह
कॉन्‍स्‍टेबल रंजीत किसान
कॉन्‍स्‍टेबल रानू प्रताप साहू
कॉन्‍स्‍टेबल पडगला मरिराजू
कॉन्‍स्‍टेबल संदीप महता
कॉन्‍स्‍टेबल गोपीनाथ बार
कॉन्‍स्‍टेबल उत्पल हाजोंग
कॉन्‍स्‍टेबल राहुल मेलकानी
कॉन्‍स्‍टेबल सरोज कुमार
कॉन्‍स्‍टेबल किशुन पाल सिंह जादोन
स्वर्गीय कॉन्‍स्‍टेबल धर्म देव कुमार (मरणोपरांत )
स्वर्गीय कॉन्‍स्‍टेबल सखामुरी मुरलीकृष्ण (मरणोपरांत )
स्वर्गीय कॉन्‍स्‍टेबल राउथू जगदीश (मरणोपरांत )
स्वर्गीय कॉन्‍स्‍टेबल समैया माडवी (मरणोपरांत )
कॉन्‍स्‍टेबल जंगल सुनील नारायण
कॉन्‍स्‍टेबल इम्तियाज अहमद
कॉन्‍स्‍टेबल हरवीर सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *