माघ मेले की तैयारियों के तहत इस बार प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था को एक नए स्तर पर ले जाया गया है। परिवहन विभाग ने तय किया है कि मेला क्षेत्र में चलने वाली किसी भी सरकारी बस में वही कर्मचारी ड्यूटी करेंगे, जिनका पुलिस सत्यापन पूरा हो चुका होगा। चालक, परिचालक और बस से जुड़े अन्य कर्मियों के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है।
इसलिए उठाया जा रहा कदम
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवाजाही को देखते हुए यह आवश्यक हो गया है कि बस संचालन से जुड़े हर व्यक्ति की पहचान और पृष्ठभूमि पूरी तरह स्पष्ट हो।
इसी उद्देश्य से पुलिस सत्यापन को ड्यूटी का आधार बनाया गया है। सत्यापन रिपोर्ट के बिना किसी भी कर्मचारी को मेला क्षेत्र में तैनात नहीं किया जाएगा।
पहली बार अपनाई जा रही व्यवस्था
यह व्यवस्था पहली बार माघ मेले के लिए अपनाई जा रही है। प्रशासन का मानना है कि इससे न केवल यात्रियों की सुरक्षा मजबूत होगी, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में जिम्मेदारी तय करने में भी आसानी होगी। सत्यापन प्रक्रिया को समय से पूरा कराने के लिए सभी संबंधित डिपो को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि बस सेवाएं निर्धारित समय पर शुरू हो सकें।