अमरोहा में तिगरी मेला-2025 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बड़ी कार्रवाई की है। मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात 12 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए जाने पर सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही, उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
तिगरी मेला क्षेत्र में भारी भीड़ जुटने के कारण सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी गई थी। इसी के तहत एसपी ने विभिन्न घाटों और सेक्टरों में तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई पुलिसकर्मी अपनी निर्धारित तैनाती स्थल से गायब मिले, जिसके बाद सख्त एक्शन लिया गया।
निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों में उपनिरीक्षक रामनिवास सिंह और उपनिरीक्षक हरवीर सिंह (थाना रजबपुर), उपनिरीक्षक रामनिवास और उपनिरीक्षक मोहम्मद असलम (थाना नौगावां सादात) शामिल हैं। इनके अलावा हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार, विपिन कुमार, निखिल कुमार, शैलेन्द्र कुमार, राजन, कपिल देव और हमसफर अली भी निलंबन की सूची में शामिल किए गए हैं।
लाखों की संख्या में पहुंचेंगे लोग
तिगरी मेला ऐसे आयोजनों में शामिल है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है। एसपी की कार्रवाई को इसी दृष्टिकोण से आवश्यक माना जा रहा है, ताकि ड्यूटी में शिथिलता दिखाने वालों को स्पष्ट संदेश मिल सके कि सुरक्षा में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अमरोहा पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगे भी ड्यूटी के प्रति उदासीनता पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, ताकि मेला सुरक्षित और शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।