उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सिपाही बनने के बाद शादी से इंकार करने वाले युवक पर मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने के बाद गर्लफ्रेंड मंगलवार की रात उसके घर जा पहुंची। इसके बाद गर्लफ्रेंड ने सिपाही के घर के अंदर जाकर दरवाजा बंद कर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं, इस दौरान उसने अंदर रखे गैस सिलेंडर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलाकर थाने ले गई।
सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई
दरअसल, संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव के युवक ने सिपाही बनने के बाद कानपुर में पोस्टिंग पाई। वहीं, गांव की ही युवती का आरोप है कि सिपाही बनने के बाद कानपुर में पोस्टिंग मिली। गांव की ही एक युवती ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में मारपीट की। युवती ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई तो सिपाही ने कोर्ट से जमानत ले ली।इसके बाद मंगलवार की रात युवती सिपाही के घर आ धमकी। युवती सिपाही के घर के भीतर घुसी और दरवाजा बंद कर हंगामा करने लगी। इसकी जानकारी होते ही सिपाही के घर भीड़ जमा हो गई। उधर, सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन युवती सिपाही के घर में ही रहने की जिद पर अड़ गई। विरोध करने पर जान देने की धमकी तक देने लगी। इस दौरान उसने घर के अंदर रखे गैस सिलेंडर में आग लगा दी, जिससे लोग परेशान हो गए। हालांकि, किसी तरह दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकला गया और आग बुझाई गई।
प्रेमी से बात करने की कोशिश की लेकिन
प्रतापगढ़ पुलिस का कहना है कि लडकी अपने प्रेमी से नाराज थी। उसका कहना है कि जब प्रेमी सिपाही बन गया तो उसने शादी से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर वह नाराज थी। उसने प्रेमी से बात करने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। इसके बाद सिपाही के साथ रहने के लिए उसके घर आ गई। देर रात उसने सिपाही के घर में घुसकर हंगामा किया और सिलेंडर में आग लगा दी। फिलहाल, पड़ोसियों की ने उसे बाहर निकालकर आग बुझाई गई और पुलिस के हवाले कर दिया।