कुछ ही दिनों में अयोध्या में बन रहे विशाल मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए अयोध्या में जमकर तैयारियां चल रही है। इस भव्य से कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे। इसमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी और अन्य जगत के दिग्गज शामिल है। इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए यूपी पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। रामलला मंदिर के उद्घाटन के बाद आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव यूपी पुलिस की दूसरी कड़ी परीक्षा होगी। पुलिस विभाग में इसकी भी तैयारी शुरू कर दी है।
पुलिस ने शुरू की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो जाएगी। चुनाव की तैयारी में सबसे पहले पुलिस विभाग की जिम्मेदारी होती है कि वह प्रदेश भर के अपराधियों को चिन्हित करें। इसका काम अभी से शुरू हो गया है। पुलिस विभाग ने कई जिलों में अभी से अपराधी चिन्हित करना शुरू कर दिया है। खबर आ रही है कि जल्द ही सभी जिलों में यह अभियान पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। राम मंदिर के उद्घाटन के बाद पुलिस विभाग लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर देगा। उसके लिए मतगणना स्थलों की सुरक्षा से लेकर हर जगह की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। चुनाव में पुलिस कानून व्यवस्था संभालने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाएगी। यूपी पुलिस ने बूथ लेवल पर काम करना शुरू कर दिया है। टीमों ने बूथ स्तर पर हर जानकारी बीट बुक में दर्ज कर अधिकारियों को रिपोर्टिंग करना शुरू कर दिया है, ताकि आखिरी समय पर किसी मामले में जल्दबाजी ना हो।
राम मंदिर में सुरक्षा को इतने पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पुलिस के 11,000 से अधिक जवानों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए तैनात किया जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा संभालने के लिए अयोध्या में रिजर्व पीएसी की 16 कंपनी तैनात की जा रही हैं। अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित कर वहां सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।