कानून व्यवस्था संभालने को बरेली SSP ने उठाया बड़ा कदम, इस IPS को सौंपी जिम्मेदारी

Share This

 

 

उत्तर प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था संभालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब बरेली जिले के देहात को भी दो हिस्सों में बांटा गया है। यानि कि अब जिले के देहात में दो आईपीएस तैनात रहेंगे। इसके लिए एक और आईपीएस अधिकारी को जिले में तैनात कर नियुक्ति दे दी गई है। वर्तमान में आईपीएस मानुष पारीक को बरेली के एसपी साउथ के पद पर तैनात किया गया है

इनको सौंपी गई जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने देहात क्षेत्र को दक्षिणी व उत्तरी जोन में विभाजित करने का प्रस्ताव पिछले दिनों मुख्यालय भेजा था। शासन से इसके लिए मंजूरी मिल गई है। इसके आदेश के अंर्तगत जिले के देहात को दो भागों में बांट दिया गया है। जिले के एसएसपी ने एसपी साउथ (दक्षिणी) मानुष पारीक को सीओ सर्किल मीरगंज, आंवला और फरीदपुर की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही एसपी देहात रहे मुकेश चंद्र मिश्रा को एसपी नार्थ (उत्तरी) के रूप में बहेड़ी, नवाबगंज और हाईवे सर्किल की जिम्मेदारी दी है। अब वो झुमका तिराहे के पास क्राइम ब्रांच के भवन में बैठेंगे। यहां पिछले दिनों सीओ हाईवे का पद सृजित कर नितिन कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।

कौन हैं आईपीएस मानुष पारीक

आपको बता दें कि, आईपीएस मानुष पारीक मूल रूप से झुंझुनू राजस्थान के निवासी हैं और 2020 के आईपीएस अधिकारी हैं। मानुष पारीक ने प्रशिक्षु आईपीएस के रूप में सबसे पहले गाजियाबाद में सेवाएं दीं। इन दिनों वह एएसपी के तौर पर गोरखपुर में सीओ का काम देख रहे थे। प्रोन्नति के क्रम में उन्हें बरेली जिले में तैनाती दी गई है। पहले उनकी जगह बरेली में एएसपी ज्ञानदेव को भेजा गया था, पर उन्होंने यहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया। उनकी जगह पारीक को जिम्मेदारी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *