Transfer
गणतंत्र दिवस पर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 21 पुलिस अधिकारी इधर से उधर

गणतंत्र दिवस के मौके पर जहां पूरा देश हर्षोल्लास में डूबा हुआ है, वहीं इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महकमे में तबादला रथ दौड़ाई है। खबर है कि उत्तराखंड सरकार ने कानून व्यवस्था को चौकस रखने को लेकर एक बार फिर राज्य में पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किए हैं। इसके चलते पुलिस विभाग में 21 अधिकारियों के तबादले किये गए हैं।
ये हुए इधर से उधर
जारी हुई तबादला सूची के मुताबिक सरिता डोभाल को एसपी सिटी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वतंत्र कुमार एसटीएफ से एसपी ग्रामीण देहरादून भेजे गए। स्वप्न किशोर सिंह को पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक देहरादून बनाया गया. परमेंद्र डोभाल को पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई. प्रदीप कुमार को कोटद्वार से हटा कर एसपी ट्रैफिक हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। उनके स्थान पर मनीषा जोशी को एसपी कोटद्वार बनाया गया है। वहीं ममता बोहरा को पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर बनाया गया। देवेंद्र पीचा एसपी उधम सिंह नगर से एसपी ट्रैफिक नैनीताल भेजा गया है। लोकजीत सिंह को एसपी सीआईडी की जिम्मेदारी दी गई।
मिथिलेश कुमार को एसपी ट्रैफिक व एसपी क्राइम की कमान
मिथिलेश कुमार को मिली एसपी ट्रैफिक व एसपी क्राइम उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जगदीश चंद्र को एसपी हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई। राजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी बनाया गया है। एसपी सिटी देहरादून श्वेता चौबे को पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही प्रकाश चंद्र एसपी ट्रैफिक देहरादून से एसपी अपराध एवं कानून पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।
0 Comments
Be the first to comments on this News