Crime
मऊ में युवक की हत्या से बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंके पुलिस वाहन... आरोपी फरार

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने स्तर पर प्रदेश को अपराधमुक्त करने की पोररी कोशिश में जुटी है। लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी हैं की जहां पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और उल्टा पुलिस को ही उसका हर्जाना भरना पड़ता है। ऐसी ही एक और खबर सामने आई है यूपी के मऊ जिले से जहां एक युवक को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। वहां मजूद लोग इतने आक्रोशित हो गए की पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना रहा। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
पूरा मामला
पूरा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के असलपुर गांव का है। सितंबर 2019 में ग्राम प्रधान मुन्ना बागी की भरी पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई गई थी। हत्या के आरोपी राहुल ने मुन्ना भागी के भतीजे अरविंद को गोली मारकर हत्या कर दी थी। अरविंद की हत्या से ग्रामीणों में तनाव फैल गया। जिसके बाद अब नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी। ग्रामीणों ने इसके अलावा एक बाइक भी फूंक दी। साथ ही आरोपी के गांव पर हमला कर दूसरे घरों में रखे पुआल में भी आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू में कर लिया। वारदात के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने बताया कि सोमवार शाम हसनपुर गांव में तीन युवक रोजाना दौड़ने जाते थे। इनमें से एक युवक अरविंद को बाइक सवार 2 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अरविंद के साथ दौड़ लगा रहे दो युवक डर कर मौके से भाग गए। लेकिन आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।
0 Comments
Be the first to comments on this News