Smart Policing
और पलट गई थाना अध्यक्ष की गाड़ी

दुर्घटना कभी भी, कहीं भी हो सकती है। ऐसी ही एक दुर्घटना की खबर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर लोधाटीकुर से आयी है जहां चालक को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बता दें की हादसे में रायबरेली की एक महिला थानाध्यक्ष, उनकी दो बेटियों समेत पांच लोग घायल हो गए।
यह है पूरा मामला
दुर्घटना के बाद महिला थानाध्यक्ष की रीढ़ में गंभीर चोट आयी है जिस कारण उनको ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। महिला थानाध्यक्ष उमा अग्रवाल प्रयागराज के 98 जे-टू बी मुंडेरा धूमनगंज की रहने वाली हैं। यह सोमवार सुबह 5 बजे अपनी बेटी अल्का को दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर कार से घर लौट रही थीं। उनके साथ उनकी छोटी बेटी और बाकी परिवार वाले भी मौजूद थे। कार को प्रयागराज का रहने वाला अविनाश चला रहा था। बताया जा रहा है की एक्सप्रेस पर लोधाटीकुर गांव के पास कार चालक अविनाश को झपकी आ गई। इससे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में मौजूद सभी पांच लोग घायल हो गए। SO औरास राजबहादुर ने क्षतिग्रस्त कार को औरास टोल प्लाजा पर खड़ा कराया।
0 Comments
Be the first to comments on this News