Officer Column
जब प्रमोशन के बाद एडीजी नवनीत सिकेरा से उनकी मां बोली- जय हिंद जनाब

प्रदेश में तैनात तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा को कौन नहीं जानता। वही नवनीत सिकेरा जिनके नाम से कभी बदमाश बिल में घुस जाया करते थे और यही वजह है कि नवनीत सिकेरा के नाम पर भौकाल फिल्म की सीरीज भी बन चुकी है। आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा को पुलिस महानिदेशक एस सी अवस्थी ने कल प्रमोशन के बाद बैज लगाया और नई जिम्मेदारियों की शुभकामना के साथ साथ कहां की बड़ी जिम्मेदारी के साथ साथ अपना दिल भी बड़ा करना होगा ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर/ उदार व्यवहार करना होगा।
माँ की खुशी की फुलझड़ी से मन हो गया खुश
प्रमोशन के बाद आईपीएस नवनीत सिकेरा ने अपनी फेसबुक वॉल से बैज लगने के बाद की खुशी का जिक्र करते हुए लिखा कि "खुशी का पल
कल पुलिस महानिदेशक श्री एच सी अवस्थी महोदय ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी, उनके संक्षिप्त उदबोधन में सबसे ज्यादा जोर इस बात का रहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ आपको अपना दिल भी बड़ा करना होगा ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर/उदार व्यवहार करना होगा। पापा को बहुत मिस कर रहा था लेकिन माँ की खुशी की फुलझड़ी से मन खुश हो गया। हुआ यूं कि नए बैज लगने के बाद सबसे पहले मैंने माँ को वीडियो कॉल किया और उनको बताया कि अब मैं ADG बन गया हूँ माँ ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब , सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए , माँ से ज्यादा बच्चे को कोई नहीं जानता , उन्होंने एक पल में सब कुछ खुशगवार कर दिया। आप भी सादर मेरी इस खुशी में सम्मिलित हो। #Love #रेस्पेक्ट"
0 Comments
Be the first to comments on this News