Super Cop
पुलिस बरसा रही थी गोली और झंडे पे झंडा लहरा रहा था आजादी का यह दीवाना

उत्तराखंड के देहरादून में सन 1942 में आंदोलन की चिंगारी हर ओर भड़क उठी थी। देश का बच्चा-बच्चा स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़ा था। तब जगदीश प्रसाद वत्स 17 वर्ष के थे। उस किशोर ने कॉलेज में पढ़ते हुए स्वतंत्रता का बिगुल बजाया था। उस साल 13 अगस्त 1942 की रात छात्रावास में एक बैठक हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 14 अगस्त को अंग्रेज पुलिस से मुठभेड़ मोल लेते हुए हर कीमत पर भारत माता की जय और इंकलाब के नारों के साथ तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। जगदीश प्रसाद इस योजना को अंजाम देने के लिए 14 अगस्त को मुंह अंधेरे ही कुछ छात्रों के साथ हरिद्वार की सड़कों पर निकल पड़े।
पुलिस बरसा रही थी गोली और झंडे पे झंडा लहरा रहा था आजादी का यह दीवाना
दरअसल, पुलिस की मौजूदगी के बीच जब उन्होंने सुभाष घाट पर झंडा फहराया तो अंग्रेज पुलिस की एक गोली उनकी बाजू को चीरती हुई निकल गई। अन्य छात्र तितर-बितर हो गए, पर उन्होंने अपनी धोती को फाड़कर घाव पर बांधा और दूसरा तिरंगा फहराने के लिए डाकघर की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने दूसरा तिरंगा वहां फहरा दिया, पर फिर पुलिस ने उन पर गोली चला दी। इस बार गोली उनके पैर में लगी। जगदीश ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने पैर के घाव पर भी पट्टी बांधी और तीसरा झंडा एक पाइप के सहारे चढ़ कर रेलवे स्टेशन पर फहरा दिया।
माफी न मांगने पर उस मासूम की कर दी गई हत्या
वहीं, जगदीश नीचे उतर ही रहे थे कि इंस्पेक्टर प्रेम शंकर श्रीवास्तव ने उन्हें देख लिया। उसने पहले तो उन्हें पटक कर नीचे गिराया और फिर गोली मार दी। यह गोली जगदीश के सीने में लगी और वह मूर्च्छित हो गए। इलाज के लिए उन्हें देहरादून मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया। ऐसा कहा जाता है कि जगदीश को अस्पताल में जब होश आया तो उनसे माफी मांगने को कहा गया, पर असह्य पीड़ा में होते हुए भी उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। इस पर जहर का इंजेक्शन देकर उस मासूम की हत्या कर दी गई।
0 Comments
Be the first to comments on this News