Khaki Connection
‘द रेड लैंड’ के जरिए एक बार फिर लोगों का दिल जीतने आ रहे हैं यूपी पुलिस के रॉबिनहुड

रियल लाइफ में अपराधियों की सांसे हलक में अटका देने के साथ ही रील लाइफ में भी बड़े-बड़े अभिनेताओं की छुट्टी कर देने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के हैंडसम और दमदार पर्सनेलिटी वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनिरूद्ध सिंह एक बार फिर लोगो का दिल जीतने आ रहे हैं। जी हां जल्द ही वह एक वेब सीरीज ‘द रेड लैंड’ के जरिए अपराधियो के छक्के छुड़ाते नजर आएंगें
OTHER VIDEO :
जानिए पूरी खबर
यूपी पुलिस के रॉबिन हुड कहे जाने वाले अनिरूद्ध सिंह एक वेब सीरीज द रेड लैंड के जरिए दर्शकों को चौंकाने आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में अनिरूद्ध सिंह के साथ शालीन भानौत, फ्लोरा सैनी, गोविंद नामदेव, दया शंकर पांडे भी नजर आएंगें। और इस वेब सीरीज को विवेक श्रीवास्तव के द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। वहीं ये सीरीज वी एच प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जारही है। आपको बता दें कि ये वेब सीरीज यूपी में बढ़ रहे अपराध पर आधारित होगी जिसमे अनिरूदध सिंह एक बार फिर दमदार लुक में नजर आएंगें।
OTHER VIDEO :
ढाई लाख के ईनामी नकस्ली को मुठभेड़ में मार गिराया था
गौरतलब है कि अनिरूद्ध सिंह इलाहाबाद जिले की क्राइम ब्रांच तैनात हैं और वह 2001 बैच के इंस्पेक्टर हैं। अनिरूद्ध सिंह मूल रूप से जालौन के रहने वाले हैं। वह वाराणसी, जौनपुर और चंदौली में अपनी पोस्टिंग के दौरान काफी चर्चित रहे थे। वे अब तक 26 एनकाउंटर अपने नाम कर चुके हैं। उन्होने 2007 में ढाई लाख के ईनामी नक्सली संजय कोल को मुठभेड़ में मार गिराया था जिसके बाद उन्हे प्रमोशन दिया गया था। वहीं वाराणसी में 2005 में तैनाती के दौरान भी एक 50 हजार के इनामी बदमाश द्वारा गोली मारे जाने पर घायल होने के बावजूद उन्होने बदमाश को अकेले ही ढेर कर दिया था।
0 Comments
Be the first to comments on this News