Transfer
SSP ने तीन चौकी प्रभारियों समेत पांच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाज़िर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में लगातार हो रही विभागीय कार्रवाई के बाद भी लापरवाह और बेईमान पुलिसकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहें हैं। आपको बता दें कि तीन चौकी प्रभारियों समेत कुल पांच पुलिस कर्मियों को सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया। एक साथ तीन चौकी प्रभारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई से पुलिस महकमे में नए सिरे से हड़कंप मचा है। आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक हुई। इसमें तय हुआ कि जांच में दोषी गलशहीद थाना क्षेत्र के इंद्रा चौक प्रभारी वीरेन्द्र सिंह के अलावा सचिन कुमार, प्रभारी चौकी सहसपुर, बिलारी, सुनील कुमार चौकी प्रभारी कस्बा कुन्दरकी के साथ ही भोजपुर में तैनात आरक्षी महताब मलिक और जौनी कुमार को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए।
गंभीर आरोपों में लिप्त पाए गए पुलिसकर्मी
मिली जानकारी के मुताबिक इ़ंद्रा चौक पुलिस चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह के खिलाफ स्थानीय पार्षद से दुव्र्यवहार करने का आरोप लगा था। नगर निगम के पार्षदों ने एकत्र होकर चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की थी। जिसकी जांच एएसपी अनिल यादव को सौंपी गई। जांच में पता चला कि चौकी प्रभारी पर लगे आरोप सही हैं। बता दें कि अभद्रता से संबंधित ऑडियो भी उनके द्वारा किए गए दुव्र्यवहार की पुष्टि कर रहा है। शेष चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के वाट्सएप नंबर पर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। पुलिसकर्मियों के कार्य व्यवहार पर लगातार अंगुली उठाई जा रही थी। इसलिए गंभीर आरोपों के मद्देनज़र सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपित सभी पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाज़िर करने के आदेश दिए हैं।
0 Comments
Be the first to comments on this News