प्रयागराज पुलिस लाइन में संपन्न हुई परेड, एडीजी जोन व डिप्टी सीएम रहे मौजूद

गणतंत्र दिवस पर पूरे भारत में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रिजर्व पुलिस लाईन प्रयागराज में आयोजित परेड में शामिल हुए, पहले एडीजी जोन कार्यलय पर ध्वजारोहण किया गया, जिसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की गई। इस परेड की सलामी केशव प्रसाद मौर्य ने ली। परेड संपन्न होने के बाद कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया ।
प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों के द्वारा कार्यक्रम की गई सरहाना
ध्वजारोहण और पुलिस द्वारा
आयोजित परेड कार्यक्रम के बाद प्रयागराज के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम
का प्रदर्शन किया गया, इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य व एडीजी प्रयागराज और ने बच्चों की जमकर सरहाना की व बच्चों का प्रोत्साहित करने के लिए
प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया गया।
0 Comments
Be the first to comments on this News