डेढ़ माह में 15 संगीन वारदातों से थर्राया मेरठ

बदमाशों के हौसले बुलंद
सीएम योगी सूबे की सत्ता पर काबिज हुए तो सबसे पहले प्रदेश को अपराधमुक्त करने का बीड़ा उठाया और पुलिस को बदमाशों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए! सीएम के तेवर देख यूपी पुलिस भी हरकत में दिखी और ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर अपराध पर कुछ हद तक काबू पाया भी । लेकिन अब फिर अपराधियों के भीतर से पुलिस का डर निकलता दिखाई दे रहा है । मेरठ की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में ही बदमाशों ने कई वारदात को अंजाम देते हुए मेरठ पुलिस की सजगता और कार्यशैली की पोल खोल दी है!
महिलाओं से जुड़े अपराध में बढ़ोतरी
मेरठ में महिलाओं से जुड़े अपराध में भी तेजी से बढ़ोतरी आई है! सरकार द्वारा चलाया गया एंटी रोमियो स्क्वायड पहले तो कारगर रहा और मनचलों के खिलाफ कार्यवाई भी दिखाई दी लेकिन अब इस स्क्वायड का असर भी अब कहीं दिखाई नहीं दे रहा! हालत यह है कि स्कूल-कॉलेज आते जाते बेटियाँ अक्सर छेड़छाड़ का शिकार हो रही हैं! महिला व बच्चियों से दुष्कर्म इसकी बानगी बयां कर रहे हैं! सरधना में छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचलों द्वारा छात्रा को घर में घुसकर जलाने का मामला भी अभी शांत नहीं हुआ है!
डीजीपी ने जताई नाराज़गी
डीजीपी ओपी सिंह ने अपराध में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट तलब की है! कानून व्यवस्था की बैठक में डीजीपी ने अफसरों को फटकार लगाते हुए अपराधिओं पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं ।
बदमाशों पर कसेगें शिकंजा : एसएसपी
मेरठ एसएसपी राजेश पाण्डेय ने पराधियों पर शिकंजा कसे जाने की बात कही है! साथ ही जिन वारदातों का खुलासा नहीं हुआ है इनके खुलासे के लिए भी क्राइम ब्रांच को तेजी से जुटने के निर्देश देने की बात कही है!
0 Comments
Be the first to comments on this News