Crime
पुलिस अभिरक्षा में प्रेमी युगल की मौत

मुजफ्फरनगर के एक प्रेमी युगल ने मंगलवार की देर रात ट्रेन में जहर खाकर खुद को मौत के हवाले कर दिया। जब परिजनों ने उन्हें इलाहाबाद में तलाश निकाला और पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे, उसी दौरान प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। जहर उनके पास कहां से आया इसका पता नहीं चल सका। जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर के थाना मीरपुर के गांव सिकंदरपुर का मामला है। जहा रहने वाले दो अलग-अलग जाती के प्रेमी युगल पिछले कुछ दिनों पहले घरों से बिना बताए फरार हो गए थे। लड़की के परिजनों की ओर से थाना मीरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस को लेकर इस घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पुलिस को प्रेमी युगल का पता इलाहाबाद का मिला। पुलिस ने लड़की के परिजनों को सूचित किया की दोनों इलाहाबाद में हैं। इस सूचना के बाद युगल के परिजनों के साथ मीरपुर की पुलिस इलाहाबाद पहुंची और उन्हें बरामद कर लिया। बरामदगी के बाद पुलिस और परिजनों के साथ दोनों को ट्रेन से इलाहाबाद से मुजफ्फरनगर ले जाया जा रहा था। सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर उन्हें ट्रेन बदलनी थी। सेंट्रल स्टेशन से पहुंचने से पहले दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे देख पुलिस और परिजनों के होश उड़ गए थे। सेंट्रल स्टेशन पहुंचने पर उन्हें नीचे उतारकर उन्हें पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद काकादेव पुलिस ने जीआरपी को घटना की सूचना दी। सूचना पर जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
0 Comments
Be the first to comments on this News