Officer Column
आला अधिकारियों ने अचानक निरीक्षण कर खंगाले रिकॉर्ड, प्रतापगढ़ पुलिसकर्मियों को दिए यह निर्देश

उत्तर प्रदेश पुलिस के आला अधिकारी इस बात का ख़ास ख्याल रख रहे हैं की हर पीड़ित की समस्याओं का समाधान निकला जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के के पुलिसकर्मियों ने अचानक निरीक्षण की योजना बनाई जिसमे सारे दर्ज हुए रिकॉर्ड की जांच की गई। जिसके बाद वहां मजूद कुछ पीड़ितों के साथ जन-सुनवाई की गई। इस जन-सुनवाई के दौरान वहां उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना गया और उन पर गौर कर पीड़ितों को धैर्य रखने को बोलै गया। इस सन्दर्भ में संबंधित अधिकारीयों ज़रूरी दिशा निर्देश दिए गए। इन दिशा निर्देशों में, पुलिसकर्मियों को मामलों में काईवाई करने की आदेश दिए, इसके अलावा उन्हें हर केस पर अच्छे से नियंत्रण करने को भी कहा गया।
0 Comments
Be the first to comments on this News